बुधवार को 13 कोरोना मरीजों की हुई मौत, 500 से ज्यादा आए नए मामले

उत्तराखंड में बुधवार को 13 कोरोना के मरीजों की मौत हो गई इस तरह प्रदेश में अब तक 1320 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में बुधवार को 515 नए कोरोना के मामले भी आए जिसके बाद 79656 लोगों को अब तक कोरोना हो चुका है। हालांकि इनमें से 71966  कोरोना के मरीज अब तक छुट्टी लेकर घर जा चुके हैं। उत्तराखंड में रिकवरी रेट 90.35 प्रतिशत है तो कुल सैंपल में पॉजिटिविटी रेट 5.4% है। प्रदेश में 17634 सैंपल ऐसे हैं जो वेटिंग में और जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

*

 

उत्तराखंड कैबिनेट में आज ये हुए हैं फैसले, जानिए किस किस विभाग में हुए निर्णय

LEAVE A REPLY