उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर तकनीकी दिक्कत के कारण अल्मोड़ा से पहले ही लैंड करना पड़ा है खबर है कि हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामनगर रुके हैं जबकि सहस्त्रधारा हेलीपैड के लिए उक्त हेलीकॉप्टर वापस गया है जबकि दूसरे हेलीकॉप्टर को अब रामनगर भेजा जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री अल्मोड़ा जन आशीर्वाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे। खबर के अनुसार मुख्यमंत्री का आज अल्मोड़ा दौरा प्रस्तावित था और इस दौरे में मुख्यमंत्री अपने पार्टी के कार्यक्रम के लिए अल्मोड़ा जाने वाले थे लेकिन अचानक तकनीकी दिक्कत के बाद उन्हें अल्मोड़ा से पहले ही रुकना पड़ा। बहरहाल अब दूसरे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा जाने की बात कही जा रही है दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि संबंधित अधिकारी की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुष्टि भी की गई है।
*हिलखंड*
*हरीश-रणजीत के बीच की खटास आज रामनगर में दिखी, धक्का-मुक्की से मारपीट तक की आई नौबत -*
हरीश-रणजीत के बीच की खटास आज रामनगर में दिखी, धक्का-मुक्की से मारपीट तक की आई नौबत