उत्तराखंडवासियों को भी होना होगा क्वारंटाइन-अस्पतालों में हुए हालात खराब

उत्तराखंड के अस्पतालों में हालात दिनोंदिन खराब होते जा रहे हैं मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है तो वेंटीलेटर और आईसीयू बेड पूरी तरह से फूल होने लगे हैं। लिहाजा राज्य में अब इमरजेंसी हालात तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। बड़ी बात यह है कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अब ऑक्सीजन की शॉर्टेज पढ़ने लगी है अस्पतालों में भर्ती होने के लिए ना तो मरीजों को आईसीयू बेड मिल रहे हैं और ना ही वेंटिलेटर की व्यवस्था। यह हालत केवल सरकारी अस्पताल में ही नहीं है निजी अस्पतालों में भी बेड पूरी तरह से भर चुके हैं।

उत्तराखंड में हुए इमरजेंसी हालातों के बीच सरकार भी एक के बाद एक कड़े नियम लागू कर रही है। इसके तहत अब उत्तराखंड के लोगों को भी प्रदेश से बाहर जाने पर दोबारा वापस आने की स्थिति में क्वारंटाइन होना होगा। ऐसे लोगों को 7 दिन तक आइसोलेट रहना पड़ेगा। जबकि बाहर से आने वाले लोगों को 72 घंटों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव दिखानी होगी।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी हुए कोरोना संक्रमित -*

 

 

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी हुए कोरोना संक्रमित

LEAVE A REPLY