आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील जोशी के खिलाफ जांच के आदेश, गलत नियुक्ति से लेकर अनियमितताओं तक के आरोप

उत्तराखंड में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय उन संस्थानों में से एक है जहां विवादों के एक-दो नहीं बल्कि कई मामले सुनाई देते रहे हैं, कुलपति और रजिस्ट्रार के बीच की तनातनी हो या फिर कुलसचिव के जेल जाने तक का मामला… यह विवादों की पूरी एक लंबी फेहरिस्त है… हैरानी की बात यह है कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय में तमाम मामलों को लेकर कई बार जांच के आदेश हो चुके हैं लेकिन यह आदेश परिणामों तक पहुंचते हुए नहीं दिखाई दिए। सचिव आयुर्वेद रहे चंद्रेश यादव के कार्यकाल में तो पिछले 5 सालों की जांच तक के आदेश दिए गए थे उनका क्या हुआ कुछ पता नहीं अब इसकी जिम्मेदारी पंकज कुमार पांडे संभाल रहे हैं। मजे की बात यह है कि अब पंकज कुमार पांडे की तरफ से भी आयुर्वेद विश्वविद्यालय में जांच से जुड़ा एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील जोशी की नियुक्ति से लेकर उनके कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों की जांच करवाई जा रही है। इसके लिए जस्टिस केडी शाही को इस जांच की जिम्मेदारी दी गई है। अपेक्षा की गई है कि 15 दिनों के भीतर इस जांच की रिपोर्ट शासन को दे दी जाए। ऐसे में देखना होगा कि यह जांच कहां तक पहुंचती है और उसका परिणाम क्या होता है।

LEAVE A REPLY