इंस्पेक्टर-दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसएसपी की बड़ी कार्रवाई

पुलिस विभाग में एसएसपी की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है, दरअसल काम में लापरवाही के मामले में हरिद्वार में एसएसपी सेंथिल अबुदई ने 12 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दिये हैं। दी गई खबर के अनुसार एसएसपी की तरफ से औचक निरीक्षण के दौरान हरिद्वार में रानीपुर मोड़ पहुंचे थे। जहां पर न केवल जाम लगने की स्थिति में मौके पर लगाई गई ड्यूटी में पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे बल्कि जब एसएसपी ने सीपीयू को यहां पर बुलाया तो सीपीयू कर्मी भी बेहद देरी से पहुंचे। आपको बता दें कि हरिद्वार में इन दिनों कुंभ का आयोजन चल रहा है और इसको लेकर पुलिस कर्मियों को यहां पर पूरी तरह से मुस्तैद रहने के भी निर्देश दिए गए हैं। लेकिन जब निरीक्षण के लिए एसएसपी पहुंचे तो पुलिस कर्मी अपने काम को लेकर लापरवाह दिखाई दिए इससे नाराज होकर एसएसपी सेंथिल अबुदई ने एक इस्पेक्टर दरोगा समेत कुल 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। एसएसपी की इस कार्यवाही की खबर जैसे ही लगी पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई में सीपीयू प्रभारी रतन मणि सेमवाल, दरोगा सोहनलाल जोशी और धर्मवीर समेत कुल 9 कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई की गई है।

*हिलखंड*

*इन राज्यों से आने वाले लोगों को उत्तराखंड में लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, सरकार ने जारी किया आदेश -*

 

 

 

इन राज्यों से आने वाले लोगों को उत्तराखंड में लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, सरकार ने जारी किया आदेश

 

LEAVE A REPLY