उत्तराखंड में संक्रमण के मामलों समेत मरने वाले मरीजों की संख्या में आई कमी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 619 नए मामले आए हैं जबकि राज्य में आज 16 कोरोना के मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.76% है तो 2531 लोग आज स्वस्थ भी हुए हैं इस तरह राज्य में अब 17305 एक्टिव मरीज रह गए हैं जबकि रिकवरी परसेंटेज 91.03% हो गया है।

राज्य में 619 मामलों में से देहरादून में 127 संक्रमण के मामले आए हैं 100 का आंकड़ा पार करने वाला दूसरा जनपद अल्मोड़ा है जहां 118 नए मामले आए हैं इसके अलावा बाकी सभी जिलों में 100 से कम मरीज मिले हैं। मौत के आंकड़ों में Dehradun पहले नंबर पर है जहां 3274 लोगों की मौत हो चुकी है राज्य में मरने वालों का आंकड़ा अब 6664 हो चुका है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में 9 जून को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दों पर विचार संभव -*

 

उत्तराखंड में 9 जून को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दों पर विचार संभव

LEAVE A REPLY