मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण अवैध पर और भी ज्यादा सख्ती दिखाने जा रहा है। खास बात यह है कि इस दौरान पूर्व में ध्वस्तीकरण या सीज के आदेशों की भी समीक्षा की जाएगी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के स्तर पर अब तक दिए गए आदेशों के अनुपालन पर चर्चा की जाएगी और अवैध निर्माण पर फौरन एक्शन का प्लान तैयार किया जाएगा।
दरअसल इन दिनों मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून और मसूरी क्षेत्र में अवैध निर्माण पर सख्त कर्रवाई कर रहा है। इस दौरान कुछ नए अवैध निर्माण की जानकारी मिलने पर उन्हें चिन्हित भी किया जा रहा है।
बड़ी बात यह है कि पूर्व में जिन निर्माण को अवैध पाए जाने के बाद उनके ध्वस्तीकरण या सीज किए जाने की आदेश दिए गए हैं, उनके अनुपालन की भी समीक्षा होनी है, इतना ही नहीं जिस स्तर पर कार्रवाई पेंडिंग होगी उसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जानी है। इस तरह एमडीडीए अब पुरानी फाइलों को भी खंगालने जा रहा है।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी कहते हैं कि निर्माण पर प्राधिकरण पूरी तरह से सख्त रवैया रखता है, ऐसे में पुराने आदेशों के अनुपालन पर प्राधिकरण की तरफ से समीक्षा कर कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है।
















