रुड़की: उत्तराखंड राज्य हज कमेटी अध्यक्ष पद पर सदस्यों ने सर्वसम्मति से खतीब अहमद मलिक को चुन लिया गया है, इस दौरान शादाब शम्स व लक्सर विधायक शहजाद समेत अन्य लोगों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया, वहीं चयन होने के बाद हज सीमित अध्यक्ष खतीब अहमद मलिक वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स और सभी सदस्यों ने दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर देश के अमनो अमान की दुआ मांगी।
बता दें कि हज हाउस पिरान कलियर में उत्तराखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष का सर्वसम्मति से चयन हो गया है, जिसमें हज समिति सदस्यों ने खतीब अहमद मलिक को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना है, चयन के बाद सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का मालाएं पहना कर स्वागत किया साथ ही उन्हें बधाई भी दी, इस दौरान हज सीमित अध्यक्ष खतीब अहमद मलिक ने मुख्यमंत्री व संगठन और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनपर विश्वास जताकर जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वह ईमानदारी के साथ निभाएंगे, उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में हज यात्रा से संबंधी सुविधाओं को बेहतर करना और पूर्व में जो हज यात्री यात्रा कर वापस आए हैं उनसे बातचीत कर अनुभव जानना और उसके आधार पर जो कमियां हैं उनमें सुधार करने का प्रयास किया जाएगा
वहीं शादाब शम्स ने कहा कि हज कमेटी का मामला काफी दिनों से पेंडिंग चल रहा था, न्यायालय की तरफ से भी चुनाव कराने की बात कही गई थी, पिछले वर्ष अध्यक्ष बनाया जाना था लेकिन अचानक आज चुनाव कराने पड़े, जिसमें सभी की सहमति से खतीब अहमद मलिक को अध्यक्ष बनाया गया है, उम्मीद है कि एक ईमानदार अध्यक्ष हज कमेटी को मिला है औए हज कमेटी के हालात अब पहले से बेहतर होंगे।