भारत सरकार के अनलॉक नियमों के तहत अब छात्रों को स्कूल जाने की इजाजत दे दी गई है। इसी अनुसार अब उत्तराखंड में भी छात्र 21 सितंबर से अपने स्कूलों में जा सकेगे, कक्षा 09 से लेकर 12वीं तक के छात्रों को छूट देते हुए स्कूल जाने की इजाजत दी गई है, हालांकि ऐसा करने के लिए छात्रों के अभिभावकों की लिखित अनुमति की अनिवार्यता भी रखी गई है। इसी के साथ ही स्कूलों में 50% अध्यापकों की उपस्थिति का नियम भी तय किया गया है जिसके बाद स्कूल अब अपने 50% स्टाफ को विद्यालयों में भुला पाएगा। देशभर में 21 सितंबर से छात्रों को स्कूलों में जाने की अनुमति दे दें एसडीएम के बाद यह मारा जा रहा है कि कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के लिए जल्द ही कुछ बाध्यताओं के साथ स्कूल खोले जा सकते हैं।
आपको बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हाल ही में राज्यों से एक सर्वे करवाकर अध्यापकों से स्कूल खोले जाने को लेकर सुझाव मांगे थे, जिसमें स्थितियां सुधरने पर अध्यापकों ने भी स्कूल बड़ी कक्षाओं के लिए खोले जाने की अनुमति दी थी।
दीपक जोशी जांच मामले में सचिवालय संघ का बड़ा कदम-अब 10 सितंबर का दिया अल्टीमेटम