उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता किशोर उपाध्याय ने हरीश रावत पर एक बार फिर बड़ा जुबानी हमला करते हुए कहा है कि यूं तो हरीश रावत उनके बड़े भाई हैं और पारिवारिक रूप से उन्हें कोई भी सुझाव दे सकते हैं जिसे माना भी जाएगा लेकिन राजनीतिक रूप से यदि वह कोई सुझाव देते हैं तो उसे वह मानेंगे या नहीं कुछ नहीं कह सकते। किशोर उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने जिस भी व्यक्ति को कंधे पर बैठाकर राजनीति में आगे बढ़ाया उसी व्यक्ति ने उनके पैर काटे..
किशोर उपाध्याय ने कहा कि उन्हें राजनीति में 17 से 18 बार नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है लेकिन राजनीति में उन्हें भले ही कुछ नुकसान हुआ हो लेकिन व्यक्तिगत रूप से उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया है। किशोर उपाध्याय का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले कुछ समय से लगातार हरीश रावत और किशोर उपाध्याय के बीच जुबानी जंग चल रही है और दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ अपनी समय समय पर बात रखी है।