उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी पार्टी हाईकमान से खुद के इस्तीफे को लेकर बात की है। उत्तराखंड में कांग्रेस की करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी के केंद्रीय नेताओं से इस्तीफे पर बात की। आपको बता दें कि इससे पहले पार्टी की सह प्रभारी दीपिका पांडेय ने भी हार की जिम्मेदारी लेते हुए सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव पद से इस्तीफा दिया है। ऐसे भी अब गणेश गोदियाल ने भी हाईकमान से खुद के इस्तीफे को लेकर बात की। हालांकि कांग्रेस हाईकमान गणेश गोदियाल को इस्तीफा नहीं देने के लिए कहा है।
आपको बता दें कि राज्य में कांग्रेस जिस तरह हारी है उसके बाद इस हार की जिम्मेदारी तय की जा रही है ऐसे में पार्टी के कुछ देता जहां पहले ही इस जिम्मेदारी को कुबूल कर चुके हैं तो वही दीपिका पांडेय के इस्तीफे के बाद बाकी नेताओं पर भी इसको लेकर भारी दबाव है। हालांकि पार्टी हाई कमांड इसको लेकर स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं। खबर है कि पार्टी हाईकमान ने किसी भी नेता को इस्तीफा नहीं देने के लिए कहा है। जाहिर है कि पार्टी सामूहिक जिम्मेदारी मानते हुए फिलहाल इस मौके पर किसी का इस्तीफा नहीं चाहती।