बीती रात भारी बारिश ने देहरादून में मचाई तबाही, घरों में घुसा पानी के साथ मलबा

देहरादून में बीती रात तेज बारिश के चलते शहर के कई क्षेत्रों में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, भारी बारिश के दौरान रात के समय इस तरह की अफरा-तफरी मच गई कि लोग घरों से बाहर निकलने लगे दरअसल तेज बारिश के कारण सड़कों पर ओवरफ्लो पानी घरों में जा घुसा इस दौरान पानी के साथ मलवा आने से लोगों की दिक्कतें और भी ज्यादा बढ़ गई।  इसमें कैन्ट विधान सभा, गोविन्द गढ, राजीव कालोनी, गाँधी ग्राम, शान्ति विहार क्षेत्रों में सबसे ज्यादाा परेशानी देखने को मिली। पानी भरनेे से तमाम रास्तों पर चलने में भी परेशानी हो रही थी। इस दौरान क्षेत्र में युवाओं ने मोर्चा संभाला और लोगोंं की मदद केेेेे लिए हाथ आगे बढ़ाएं…. भाजपा के युवा नेताा आदित्य चौहान भी अपनी टीम के साथ क्षेत्रों में पहुंचे और इस दौरान लोगों की हर संभव मदद करनेे की गई। कई जगहों पर मवेशियों को बाहर निकाल कर उन्हें सुरक्षित कियाा गया तो कई क्षेत्रों में लोगों के घरों में मलवा घुसने के बाद स्थानीय अधिकारियों को भी आदित्यय चौहान की टीम नेे संपर्क कर उन्हें जानकारी दी। हालांकि बारिश रुकने के बाद लोगोंं ने कुछ राहत की सांस ली लेकिन नदी के किनारेेेे रहने वाले लोगों की सांसें अटकी रही। इस दौरान आदित्य चौहान और उनकेे साथियों नेे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों की हर संभव मदद की।  हालांकि अंधेरा होने केे कारण लोगों को जलभराव वाली जगह से हटाने में भी खासी दिक्कतों का सामना युवाओं को करना पड़ा।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड की 33216 बालिकाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ -*

 

उत्तराखंड की 33216 बालिकाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ

 

LEAVE A REPLY