पीएम मोदी के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर भाजपाई नाखुश, विधायक जी बोले नहीं चाहिए ऐसी स्मार्ट सिटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से अब भाजपाईयों ने भी तौबा कर ली है, देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को ऐसा टॉर्चर किया जा रहा है कि देहरादून वासियों को सुविधाएं मिलने की जगह पिछले कई साल से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज जब शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों का जायजा लिया तो उन्होंने शहर भर में अधूरे कामों पर नाराजगी जताई,

वीडियो

https://fb.watch/ezE40xxNfL/

 

यही नहीं उन्होंने सार्वजनिक रूप से अधिकारी की जमकर फटकार लगाते हुए एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही करने की हिदायत दी। हैरानी की बात यह है कि खुद शहरी विकास मंत्री सार्वजनिक रूप से अधिकारी को यह कहते हुए नजर आए की जिस तरह से स्मार्ट सिटी का काम हो रहा है उससे जनता भाजपा सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रही है। यही नहीं सड़क पर निरीक्षण के दौरान ही भाजपा विधायक खजान दास ने तो यहां तक कह दिया कि शहर वासियों को ऐसी स्मार्ट सिटी चाहिए ही नहीं।

LEAVE A REPLY