उत्तराखंड में सरकारी विभागों में भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को संपन्न करा लिया गया है, प्रदेश में 13 विभागों के कुल 854 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसे 4 और 5 दिसंबर यानी शनिवार और रविवार को आहूत करवाया गया इस परीक्षा में 67.43 प्रतिशत अभ्यार्थी शामिल हुए। इस तरह 30% से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। राज्य में संख्या के लिहाज से देखें तो कुल 146002 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है।
आयोग ने इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परीक्षा कराने के लिए सभी प्रोटोकॉल फॉलो किए और अलग-अलग पालियों में परीक्षा को संपन्न कराया है।