भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे मदन कौशिक, सीएम के बाद प्रदेश अध्यक्ष में भी बदलाव

उत्तराखंड में भाजपा नए-नए प्रयोग कर रही है हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदलकर तीरथ सिंह रावत का नाम फाइनल करने के बाद अब राज्य में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भी बदलने की तैयारी है इस कड़ी में अब प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को हटाकर उनकी जगह मदन कौशिक को लाया जा रहा है बताया जा रहा है कि बंशीधर भगत को कैबिनेट में मंत्री के तौर पर जगह दी जाएगी आपको बता दें कि इस तरह राज्य में मुख्यमंत्री गढ़वाल के होंगे और प्रदेश अध्यक्ष भी गढ़वाल से ही हो जाएंगे यह पहला मौका है कि इस तरह से भाजपा क्षेत्रीय समीकरणों से हटकर फैसले ले रही है मदन कौशिक फिलहाल हरिद्वार से विधायक हैं और त्रिवेंद्र सरकार में वरिष्ठ मंत्री भी थे लेकिन अब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जा रही है। एक दिन पहले ही मदन कौशिक दिल्ली जाकर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से मिल चुके हैं जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनकी मुलाकात की चर्चाएं रही है।

*हिलखंड*

*मदन कौशिक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात, मंत्रिमंडल की लिस्ट पर मंथन की आशंका -*

 

 

 

मदन कौशिक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात, मंत्रिमंडल की लिस्ट पर मंथन की आशंका

 

LEAVE A REPLY