उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है, दरअसल लोक सेवा आयोग दे शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के 571 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। विज्ञप्ति के अनुसार आवेदक प्रवक्ता पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अक्टूबर से कर सकेंगे… जबकि 1 नवंबर तक इन आवेदनों के लिए अंतिम तारीख रखी गई है… लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर इसके मद्देनजर विस्तृत जानकारी भी दी गई है।
प्रवक्ता पद के लिए होने वाली इस भर्ती की खास बात यह है कि इस बार इंटरव्यू नहीं किए जाएंगे यानी कि लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों से बनने वाली मेरिट के आधार पर ही आवेदकों का सिलेक्शन हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार आरक्षण की व्यवस्था के तहत 283 पद अनारक्षित सामान्य वर्ग के लिए, 105 पद अनुसूचित जाति जबकि 27 पद अनुसूचित जनजाति, उधर अति पिछड़ा वर्ग के लिए 80 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 46 पदों को रखा गया है। इसके अलावा महिला वर्ग के लिए 27 पदों को रखा गया है जिसमें आरक्षण की अलग से व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार इस बार लिखित परीक्षा 200 अंक की होगी इसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा यानी कुल 200 प्रश्न परीक्षा में दिए जाएंगे जिन्हें 3 घंटे में पूरा करना होगा।