धनोल्टी में प्रीतम सिंह का टिकट होने से महावीर रांगड़ नाराज, निर्दलीय ठोकेंगे ताल, अब धनोल्टी विधानसभा में आसान नहीं भाजपा की लड़ाई

टिहरी जिले की धनोल्टी विधानसभा पर आखिरकार प्रीतम सिंह पंवार को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बना लिया है, वैसे तो प्रीतम सिंह के भाजपा में आने के बाद से ही यह तय हो गया था कि उनका टिकट पक्का है… लेकिन सबकी नजर इस बात पर है कि प्रीतम सिंह पंवार को टिकट मिलने के बाद बीजेपी नेता महावीर सिंह रांगड़ का क्या कदम होगा। इस बीच खबर आ रही है कि महावीर सिंह रांगड़ ने धनोल्टी विधानसभा से निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। खबर के अनुसार उन्होंने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

धनोल्टी विधानसभा में महावीर सिंह यदि निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो इस सीट पर पूरी तरह से समीकरण बदलते हुए दिखाई देंगे। खासकर भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम सिंह पवार की मुश्किलें इससे बेहद ज्यादा बढ़ जाएंगी। दरअसल इस स्थिति में इसका सीधा फायदा कांग्रेस के प्रत्याशी को होगा। खबर यह भी है कि इस सीट पर जोत सिंह को कांग्रेस टिकट देने जा रही है ऐसा होता है तो यह नए बदले हुए समीकरण भाजपा के लिए परेशानी भरे होंगे।

LEAVE A REPLY