उत्तराखंड भाजपा के विधायक को हुआ कोरोना, भाजपा नेताओं में तेजी से फैल रहा कोरोना

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश भाजपा के एक और देता को कोरोना हुआ है.. भाजपा के सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. सौरभ  बहुगुणा ने अपनी फेसबुक आईडी पर खुद इसकी पुष्टि की है। सौरव बहुगुणा ने लिखा है कि 1 अगस्त को उन्हें बुखार की शिकायत हुई जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में जाकर कोरोना का टेस्ट करवाया और टेस्ट पॉजिटिव आया है इसलिए जो लोग पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हो वे सभी अपनी कोरोना जांच करवा लें।  आपको बता दें कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं समेत उत्तराखंड भाजपा के कई नेताओं में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। सौरभ बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के छोटे बेटे हैं और सितारगंज से विधानसभा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY