राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों को एमडी पीसी ध्यानी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पावर ट्राँसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड (पिटकुल) के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा सभी कार्मिकों को शुभकामनाएँ एवं बधाईं दी गयी।

प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा मुख्यालय में कार्यरत कार्मिकों से देहरादून में कचहरी स्थित उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीद स्थल पर जाकर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर शहीदों को मन से श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनुरोध किया गया,

इस शुभ अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के निर्देशों के अनुक्रम मंे उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों एवं शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दिये जाने के उद्देश्य से गढ़वाल क्षेत्र, रूड़की कार्यालय मंे ‘‘रक्तदान शिविर’’ का आयोजन किया गया। उक्त ‘‘रक्तदान शिविर’’ का आयोजन श्री अनुपम सिंह, मुख्य अभियन्ता (परि0 एवं अनु0), गढ़वाल क्षेत्र, रूड़की के निरीक्षण मंे कराया गया।

साथ ही उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि के उद्देष्य से पिटकुल मुख्यालय मंे शहीदों के नाम पर कार्यालय समय के पश्चात् कार्मिकों द्वारा प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी की अध्यक्षता मंे दीप प्रज्वलित किये गये। जिसमंे मुख्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY