मेडिकल कॉलेज में 35 पदों पर जल्द खुलने वाली है भर्ती, आवेदन करने के लिए हो जाएं तैयार

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग इन दिनों स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार नई भर्तियां कर रहा है, इसी कड़ी में चिकित्सा शिक्षा में भी नई तैनाती की जा रही हैं। इसी को देखते हुए हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में अब 35 पदों पर भर्ती के लिए स्वास्थ्य सचिव की तरफ से निदेशक को औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा गया है। 28 फरवरी 2021 तक इन सभी पदों का सृजन करने के लिए कहा गया है। इसके लिए महामहिम राज्यपाल की तरफ से स्वीकृति दे दी गई है। देखिए पद सृजन को लेकर क्या दिए गए हैं आदेश….

 

*हिलखंड*

*कोरोना का आज का मीटर देखकर आपको खुशी होगी, अब आंकड़ा और भी हुआ कम*

 

 

 

– https://hillkhand.com/you-will-be-happy-to-see-todays-meter-of-corona-now-the-figure-is-reduced-even-more-xo2xe/

 

 

LEAVE A REPLY