मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति को बताया बाहरी, विधायक दिलीप रावत बोले-उनकी सीट पर कोई दूसरा दावेदार नहीं

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत को लेकर भाजपा के विधायक दिलीप रावत ने बड़ा बयान देते हुए इन दोनों को ही लैंसडाउन विधानसभा के लिहाज से बाहरी बताया है। विधायक दिलीप रावत ने कहा कि अनुकृति गुसाईं चौबट्टाखाल से हैं और उनका ससुराल श्रीनगर से है, ऐसे में वह लैंसडाउन से कैसे हो सकती है उन्होंने कहा कि लैंसडाउन विधानसभा सीट से वो खुद एकमात्र दावेदार है। विधायक दिलीप रावत ने कहा कि वह आशीर्वाद तो सभी को दे सकते हैं लेकिन चुनाव में पार्टी को टिकट उसी को देना चाहिए जो लैंसडाउन से हो।

विधायक दिलीप रावत ने खुद के कांग्रेस में जाने की सभी खबरों का खंडन किया और कहा कि ये खबरें गलत चल रही है वह हिंदूवादी नेता है और उनकी विचारधारा भाजपा से ही है।

LEAVE A REPLY