तबादला पाने वाले शिक्षकों को बड़ा झटका, शिक्षा सचिव ने नई तैनाती पर लगाई रोक

उत्तराखंड में आचार संहिता से ठीक पहले तबादला पाने वाले शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है दरअसल शिक्षा विभाग पर धारा 27 के तहत शिक्षकों के तबादले किए जाने को लेकर विपक्ष से लेकर तमाम शिक्षक संगठन भी आरोप लगा रहे थे आरोप है कि आचार संहिता के दौरान शिक्षकों के तबादले किए गए हैं ऐसे में चुनाव आयोग की तरफ से भी मुख्य सचिव को इस संदर्भ में कार्यवाही करने के लिए कहा गया था। उधर नया आदेश अब शिक्षा सचिव की तरफ से आया है जिसमें शिक्षकों के तबादले के बाद भी उनकी नई तैनाती पर रोक लगा दी गई है आदेश में साफ तौर पर लिखा है कि जिन भी शिक्षकों के तबादले हुए हैं उनको नई तरह की ना दी जाए, यही नहीं जिन शिक्षकों ने तैनाती ले ली है उनको भी वापस पुरानी मूल तैनाती पर भेजा जाए।

LEAVE A REPLY