उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के विभाग से जुड़ा एक नया विवाद फिर सामने आया है, इस बार मामला जिला पूर्ति अधिकारी के तबादले से जुड़ा है। दरअसल कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का एक पत्र सामने आया है जिसमें लिखा गया है कि जिला पूर्ति अधिकारी के तबादले को लेकर जो आदेश किया गया है वह उनके संज्ञान में नहीं लाया गया था लिहाजा तबादले से जुड़े इस आदेश को निरस्त किया जाता है। आपको बता दें कि देहरादून के जिला पूर्ति अधिकारी के तबादले से जुड़ा एक पत्र जारी हुआ था, जिसके बाद मंत्री रेखा आर्य का भी एक पत्र सामने आया है। हालांकि इस पत्र को लेकर फिलहाल पुष्टि करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन खबर है कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में जिला पूर्ति अधिकारी के तबादले के आदेश को लेकर नाराज थी जिसके बाद उनके द्वारा इन तबादलों को निरस्त करने का आदेश दिया गया था।