कुछ दिन पहले ही देहरादून में कैबिनेट की बैठक के बाद सचिव शैलेश बगोली की तरफ से कैबिनेट में हुए निर्णय की जानकारी मीडिया को दी गई। इस दौरान बताया गया कि प्रदेश में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई पांच परीक्षाओं को रद्द किया गया है। इन परीक्षाओं में पुलिस रैंकर भर्ती के भी होने की बात कही गई। हालांकि इन परीक्षाओं को निरस्त करने की स्पष्ट वजह नहीं बताई गई लेकिन सूचना सामने आने के बाद पुलिस रैंकर्स भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों में हलचल तेज हो गई अब जानकारी आई है कि जो बात कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग के दौरान सामने आई थी वह भ्रम फैलाने वाली थी। खुद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस बात को स्वीकार किया है और कहा है कि उनके द्वारा गृह विभाग से बात करके इस भ्रम वाली स्थिति को स्पष्ट किया जाएगा।
अशोक कुमार ने कहा कि मीडिया के माध्यम से पुलिस रैंकर्स भर्ती को लेकर जो बात सामने आई है उस पर गृह विभाग से बात की जाएगी इससे यह साफ है कि कैबिनेट बैठक के दौरान जो सूचना दी गई थी या तो वह गलत थी या फिर इस पर पुलिस मुख्यालय गृह विभाग से बात करके स्थिति स्पष्ट करना चाहता है।