उत्तराखंड में कोरोना के रविवार को 16 नए मामले आए हैं जबकि कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है प्रदेश में 16 कोरोना के मरीज रिकवर भी हुए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 226 है। प्रदेश में अब तक 343490 लोगों को कोरोना हो चुका है जिसमें से 329774 लोग ठीक हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या प्रदेश में 7393 रही।
कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 226 है जो की धीरे-धीरे कम हो रही है। प्रदेश में आज अल्मोड़ा चंपावत हरिद्वार नैनीताल पौड़ी पिथौरागढ़ रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में कोई कोरोना का मरीज नहीं मिला है।
*हिलखंड*
*पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुखर हुआ उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ, पुलिसकर्मियों की मांग का किया समर्थन -*