उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए आयुष विभाग बड़ा मौका देने जा रहा है, विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने हरी झंडी दे दी है। अब केवल मुख्यमंत्री की मंजूरी का इंतजार है जिसके बाद प्रदेश में आयुष विभाग के करीब 300 से ज्यादा पदों को भरने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि आयुष विभाग में करीब 300 चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं। हालांकि यह पद कमीशन के हैं और कमीशन के माध्यम से ही इसको भरा जाता है लेकिन राज्य में महामारी के चलते सरकार इन पदों को मेरिट या ईयर वाइस भरने पर विचार कर रही है। ऐसा हुआ तो राज्य में करीब 300 आयुष चिकित्सकों के पदों पर वॉक इन इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। इन पदों को आयुष विभाग संविदा के आधार पर भरने जा रहा है। उधर दूसरी तरफ आयुष विभाग में ही करीब 70 फार्मेसिस्ट के पद भरने के लिए प्रयास चल रहा है। हालांकि इस प्रक्रिया को पहले ही शुरू कर दिया गया था, लेकिन मामला कोर्ट में जाने के कारण कुछ पेचीदगियों में फस गया था, ऐसे में अब आयुष मंत्री ने कहा है कि इन पदों पर भर्ती के लिए सरकार रास्ता निकालने का प्रयास करेगी।
*हिलखंड*
*शादी समारोह से लेकर उत्तराखंड आने वालों तक को अब इन आदेशों का रखना होगा ख्याल, आज से एक हफ्ते ये रहेगी गाइडलाइन -*