उत्तराखंड में आज 5000 से ज्यादा आये मामले, कोरोना के 67 मरीजों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज की रिपोर्ट जारी कर दी गई है राज्य में सोमवार को 5058 नए संक्रमण के मामले आए हैं। खास बात यह है कि प्रदेश में 1601 मरीज रिकवर भी हुए हैं उधर अब एक्टिव मरीजों की संख्या 39031 हो गई है। राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 4.31% है उधर रिकवरी परसेंटेज 71.5 7% है।

प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 67 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में मरने वालों का आंकड़ा और भी ज्यादा हो गया है।

राज्य में 5058 मामलों में सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से रहे हैं आज देहरादून में संक्रमण के मामलों का नया रिकॉर्ड बना है। देहरादून जिले में सोमवार को कुल 2034 नए करो ना संक्रमण के मामले आए हैं। दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां पर 1002 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। मरने वालों के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में सबसे ज्यादा मौतें देहरादून जिले में हुई है यहां कुल 1243 कोरोना के मरीज अब तक अपनी जान गवा चुके हैं। दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है जहां पर 335 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

*हिलखंड*

*देहरादून में 26 अप्रैल से 3 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, जरूरी सामान की दुकान 4:00 बजे तक खुली रहेगी -*

 

 

देहरादून में 26 अप्रैल से 3 मई तक पूर्ण कर्फ्यू, जरूरी सामान की दुकान 4:00 बजे तक खुली रहेगी

 

LEAVE A REPLY