उपनल कर्मियों की समस्याओं का होगा निराकरण, मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली उप समिति में उपनल महासंघ के दो पदाधिकारी भी होंगे शामिल

*उपनल कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उप समिति गठित*

*मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर समिति बनाई गई*

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर उपनल कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण/सम्यक परीक्षण हेतु मुख्य सचिव  ओम प्रकाश की अध्यक्षता में एक उप समिति का गठन किया गया है। अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव, सैनिक कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड शासन उक्त उप समिति में सदस्य सचिव होंगे तथा प्रमुख सचिव न्याय, सचिव वित्त, सचिव कार्मिक, प्रबन्ध निदेशक उपनल, निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास, उत्तराखण्ड शासन सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे। इसके साथ ही उक्त उप समिति में प्रायोजित उपनल कर्मचारी महासंघ के 02 पदाधिकारी को भी सम्मिलित किया जायेगा, इन पदाधिकारियों को पृथक से सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आमंत्रित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि उपनल कार्मिकों का राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यथासंभव उनके हित सुनिश्चित किये जायेंगे।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि के आदेश, इन विद्यालयों पर होगा लागू -*

 

 

उत्तराखंड में शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि के आदेश, इन विद्यालयों पर होगा लागू

LEAVE A REPLY