अब उत्तराखंड से इन राज्यों के लिए जाएंगी बसें-यात्रा को लेकर नियमावली हो रही तैयार

मार्च में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद से ही परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है..हाल ही में उत्तराखंड में राज्य के अंदर परिवहन सेवा को सीमित क्षेत्र और बसों के साथ शुरू किया गया लेकिन यात्रियों की मौजूदगी संक्रमण के डर से न के बराबर दिखी…बहरहाल अब अंतरराज्यीय यानी एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए बसों के संचालक पर तैयारी की जा रही है.. और उत्तराखंड से दूसरे राज्यों के लिए भी बसों का संचालन किया जाए इसके लिए मंजूरी दी गई है। हालांकि इस को लेकर फिलहाल नियमावली बनाई जा रही है।

आपको बता दें कि पहले चरण में सौ-सौ बसों के संचालन की अनुमति दी गई है। इसमें परिवहन की बसें गाजियाबाद तक चलेगी। तय योजना के तहत गढ़वाल मंडल से 55, जबकि कुमाऊं से 45 बसें चलाने का प्रस्ताव बना लिया है। इसमें अकेले देहरादून से 22 बसें चलेंगी। फिलहाल बसों का संचालन गाजियाबाद तक ही किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड को परिवहन संचालन दिल्ली मेंं भी करनेे की इजाजत नहींं दी है।  दिल्ली सरकार से मंजूरी मिल जाने पर बसों को दिल्ली आइएसबीटी तक भेजा जाएगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा,चंडीगढ़, राजस्थान और पंजाब के साथ 100-100 बसें चलाने की मंजूरी दी है। उत्तराखंड की बसें आगरा, बरेली, सहारनपुर, लखनऊ, कानपुर, मेरठ आदि भी जाएंगी।

 

 

यमकेश्वर ब्लॉक के गांव ढुंगा का किसान आत्महत्या करने को मजबूर-जानिए पूरा मामला

LEAVE A REPLY