उत्तराखंड में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों को 15 जनवरी 2023 तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए सभी विद्यालयों को आदेश का अनुपालन करने के लिए कहा है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में तापमान में खासी गिरावट आई है और ऐसे में शिक्षा विभाग खासा एहतियात बरतते हुए स्कूलों को बंद रखने का निर्णय ले चुका है।

मौसम विभाग पहले ही आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट आने की संभावना व्यक्त कर चुका है लिहाजा पहाड़ी जनपदों में शीतलहर और उच्च हिमालय क्षेत्र में हल्की बर्फबारी के साथ मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के चलते लोगों की समस्याएं बढ़ी है इन्हीं सब हालातों को समझते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए आदेश जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY