उत्तराखंड कांग्रेस ने अब दूसरी सूची में इन 11 नामों पर लगाई मुहर, कांग्रेस नेता की तरफ से जारी की गई ये सूची

उत्तराखंड में कांग्रेस ने कुछ और सीटों पर नामों की घोषणा कर दी है, कांग्रेस की तरफ से जारी की गई विधानसभा सीटें और प्रत्याशियों के नामों को लेकर जो जानकारी दी गई है वह इस प्रकार है।

डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं

*पेंडिंग-*
नरेंद्र नगर
टिहरी
सल्ट
हरिद्वार ग्रामीण
रुड़की
चौबट्टाखाल

जिन नामों पर फिलहाल असमंजस है उसमें हरक सिंह रावत समेत रंजीत रावत जैसे नाम है इसी क्रम में देखा जाए तो नरेंद्र नगर टेहरी जैसी कुल 6 सीटों पर अब भी नाम फाइनल नहीं हुए हैं।

LEAVE A REPLY