उत्तरांचल वन सांख्यिकीय सेवा संघ की नई कार्यकारिणी तय, इन्हें मिली संघ में ज़िम्मेदारी

उत्तरांचल वन सांख्यिकीय सेवा संघ के द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया है। खास बात यह है कि संघ ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया है। दरअसल उत्तरांचल वन सांख्यिकीय सेवा संघ की नवीन कार्यकारणी के गठन के लिए शुक्रवार को उत्तराखण्ड वन मुख्यालय परिसर में वेद प्रकाश किमोठी, उप निर्देशन (सांख्यिकी) की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र नेगी, संयुक्त निर्देशक (Census Operation) की देखरेख में सर्वसम्मति से प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का 02 वर्ष के लिये निम्न प्रकार चयन किया गया।
इस दौरान सुशील कुमार लानियान, उप निदेशक (सांख्यिकीय), कार्यालय अपर प्रमुख वन संरक्षक, नियोजन एवं वित्तीय प्रबन्धन, उत्तराखण्ड को उत्तरांचल वन सांख्यिकीय सेवा संघ का संरक्षक मनोनीत किया गया।
 के०पी०एस० चौहान, सांख्यिकीय अधिकारी को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
प्रणव कान्त कौशिक उप निदेशक (सांख्यिकी) को उपाध्यक्ष, अतर सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी को महामंत्री, संदीप पाठक, सांख्यिकीय अधिकारी को संयुक्त मंत्री, रश्मि रावत, अपर सांख्यिकीय अधिकारी को प्रचार मंत्री, अजय प्रकाश यादव, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, को कोषाध्यक्ष और ललित मोहन सिंह, सांख्यिकीय अधिकारी को संप्रेक्षक की संघ में जिम्मेदारी दी गई।