उत्तराखंड शिक्षा विभाग में सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं पर शिक्षा महानिदेशक ने कड़ा रुख अख्तियार किया है, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने राज्य में सेवानिवृत्त शिक्षक कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर निस्तारण न होने को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है साथ ही 1 महीने का अल्टीमेटम भी दे दिया है। आपको बता दें कि प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारी हैं जिनके विभाग में कई देयक पेंडिंग है, और कई बार निर्देशित किए जाने के बावजूद भी इन मामलों पर विभाग के अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। लिहाजा बार-बार आ रही है ऐसी शिकायतों को देखते हुए शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर 1 महीने का अल्टीमेटम दे दिया है यही नहीं 31 अक्टूबर तक लंबित मामलों से जुड़े प्रमाण पत्र उनको प्रेषित ना हो पाने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।