उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में जुलाई से ही शुरू होगा नया सत्र, छोटी कक्षाएं भी खुलने की उम्मीद

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में नए सत्र को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि फिलहाल बोर्ड परीक्षाओं और गृह परीक्षाओं को लेकर तैयारियां भी की जा रही है लेकिन सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिरकार नया सत्र कब से शुरू होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कोविड-19 के कारण इस बार काफी देरी से एग्जाम शुरू किए जाएंगे लिहाजा नया सत्र कब से शुरू होगा इस पर भी संशय की स्थिति बनी हुई थी। आपको बता दें कि आमतौर पर 1 अगस्त से नया सत्र शुरू कर दिया जाता है लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षाओं समेत गृह परीक्षाओं को कराने में शिक्षा विभाग को खासा समय लगने जा रहा है और जून तक ही परीक्षाओं और परिणामों को घोषित किया जा सकेगा लिहाजा माना जा रहा है कि जुलाई से ही अब नया सत्र शुरू होगा।

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में खास बात यह भी है कि छोटी कक्षाओं के लिए भी नए सत्र से रेगुलर रूप से कक्षाएं चलाने की बात कही जा रही है माना जा रहा है कि नए सत्र के शुरू होने के साथ ही छठी कक्षा से छोटी कक्षाओं को भी विधिवत रूप से चलाने की कोशिश शिक्षा विभाग करेगा हालांकि इसका निर्णय कैबिनेट के स्तर पर होना है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के इतने आये मामले, और बेहतर हुए राज्य में हालात*

 

 

 

– https://hillkhand.com/there-are-so-many-cases-of-corona-infection-in-uttarakhand-today-and-the-situation-in-the-state-improved-qf5cc/

LEAVE A REPLY