उत्तराखंड में रविवार यानी आज उत्तरकाशी से बेहद दुखद खबर सामने आई है दरअसल सूचना है कि उत्तराकाशी में यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई है जिसमें कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह बस डामटा से नौगाँव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास गिरी है। बस यमनोत्री की ओर जा रही थी जो अनियंत्रित होकर डामटा और नौगाँव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास करीब 500 मीटर खाई में गिर गई। खबर है कि इस बस में करीब 30 यात्री सवार थे जिसमें कई लोगों की मृत्यु हुई है जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस बस में मध्य प्रदेश के रहने वाले यात्री सवार थे जो चार धाम यात्रा के लिए आए थे।