योजनाओं से वंचित ना रहे कोई भी पात्र, प्रत्येक दिन का लक्ष्य तय करें अफ़सर-जिलाधिकारी

देहरादून में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी सोनिका ने आज अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए.. इस दौरान देहरादून DM सोनिका ने इस कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को उनसे जुड़ी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभ दिए जाने के आदेश दिए…

समीक्षा बैठक के दौरान जहां विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट को जिलाधिकारी ने जाना तो वहीं दूसरी तरफ अफसर को हर दिन का लक्ष्य तय करने के भी निर्देश दिए.. जिले में प्रत्येक पात्र को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए कार्य योजना तैयार कर औपचारिकताओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया। जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि यदि कोई पात्र कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पा रहा है तो ऐसे लोगों को क्षेत्रीय कार्यालय से लाभान्वित किया जाए। इस दौरान सभी को हर दिन की प्रगति की रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए भी कहा गया।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में विभाग प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए पात्रों को योजनाओं से लाभान्वित करें तथा यदि कोई लाभार्थी कार्यक्रम स्थल पर नहीं पंहुच पाए हैं उनकों अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से लाभान्वित किया जाए कोई व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास एवं शहरी विकास विभाग, कृषि एवं पूर्ति एवं राजस्व, स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है कि उनके विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को आच्छादित किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि कार्यक्रम लगाये गए स्टॉल के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही सीकलसेल एनिमिया की जांच करे। उन्होंने प्रतिदिन की प्रगति वेबसाईट पर अपलोड करने के निर्देश दिए। साथ ही उप जिलाधिकारी विकासनगर एवं चकराता/कालसी को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करना करें तथा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे यह सुनिश्चित करें।