उत्तराखंड में आज टूटा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है, राज्य में दूसरी लहर के दौरान अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। प्रदेश में शुक्रवार को कुल 2402 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में अब तक कुल 17 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में शुक्रवार को 1080 मरीज रिकवर हुए है। जबकि अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 13546 हो गई है। सैंपल  पॉजिटिविटी  रेट भी अब 3.65% हो गया है । जबकि  रिकवरी प्रतिशत भी  कम हुआ है  राज्य में अब रिकवरी  प्रतिशत 85.01 हो गया है।

राज्य में आज सबसे ज्यादा मामले रोज की तरह राजधानी देहरादून से रहे हैं देहरादून में कुल 1051 मामले हो गए हैं उधर दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला रहा जहां पर 539 मामले सामने आए तीसरे नंबर पर नैनीताल जिला रहा यहां पर 296 कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं जबकि चौथे नंबर पर उधम सिंह नगर है जहां पर 220 मामले आए हैं।

*हिलखंड*

*उच्च शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद, विद्यालयी शिक्षा में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं, समय पर होंगी परीक्षाएं -*

 

 

उच्च शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद, विद्यालयी शिक्षा में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं, समय पर होंगी परीक्षाएं

 

LEAVE A REPLY