योग गुरु बाबा रामदेव की तरफ से एलोपैथ पद्धति और चिकित्सकों पर उठाए गए सवाल के बाद यह विवाद अब बढ़ता चला गया है। खास बात यह है कि अब सोशल मीडिया पर भी बाबा रामदेव की गिरफ्तारी और मुकदमा करने की मांग की जा रही है। ऐसे में बाबा रामदेव की तरफ से इस पर टिप्पणी करते हुए कहा गया कि किसी का बाप भी रामदेव को गिरफ्तार नहीं कर सकता, बाबा रामदेव के इस बयान के बाद अब मामले में और भी ज्यादा गर्माहट आने की उम्मीद है दरअसल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से लगातार बाबा रामदेव के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है उधर दूसरी तरफ रामदेव भी इस पर पीछे हटने को तैयार नहीं है हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से रामदेव को इस तरह का बयान देने पर चिकित्सकों का मनोबल टूटने से जुड़ा पत्र भेजा गया है लेकिन इसके बावजूद बाबा रामदेव इन हालातों में कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं। यही नहीं बाबा रामदेव ने तो चिकित्सकों को चुनौती भी देते हुए एलोपैथ पद्धति पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। इन स्थितियों के बीच एक तरफ विपक्ष रामदेव के खिलाफ खड़ा दिख रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा के नेता खुले तौर पर रामदेव के खिलाफ कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।
*हिलखंड*
*भाजपा के इस विधायक के खिलाफ षड्यंत्र, पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार -*
भाजपा के इस विधायक के खिलाफ षड्यंत्र, पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार