उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को अब एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 17 अगस्त को 24 अगस्त सुबह 6:00 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया था जबकि अब इसकी समय सीमा को अगले 1 हफ्ते के लिए बढ़ाते हुए अब 31 अगस्त तक कर्फ्यू को जारी रखने का निर्देश जारी किए गए हैं। इस दिशा में मुख्य सचिव एसएस संधू ने आदेश जारी करते हुए विभिन्न नियमों और शर्तों के लागू रहने के आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि अगले 1 हफ्ते तक वह सभी नियम लागू रहेंगे जो पिछले हफ्ते कोरोना कर्फ्यू के रूप में जारी रहे थे। राज्य में नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा, जबकि प्रदेश में आने वाले लोगों को भी कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट लेकर ही प्रदेश में आना होगा।
*हिलखंड*
*जेनेरिक दवाएं नहीं लिखी तो चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई -*