अब देहरादून आ रहे हैं राहुल गांधी, ये होंगे इनके कार्यक्रम

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून पहुंच रहे हैं राहुल गांधी का यह दौरा यूं तो बांग्लादेश युद्ध में पाकिस्तान पर निर्णायक जीत के लिए विजय दिवस पर शहीदों के परिजनों के सम्मान और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के रूप में दर्शाया जा रहा है लेकिन चुनाव से पहले राहुल गांधी का यह पहला चुनावी दौरा होगा।

इस दौरे के दौरान राहुल गांधी जहां देहरादून में सैनिकों को सम्मान और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आएंगे तो दूसरी तरफ राहुल गांधी एक जनसभा को भी संबोधित करने जा रहे हैं इसके लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि राहुल गांधी का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण होगा। आपको बता दें कि कांग्रेस ने राहुल गांधी के इस दौरे की जानकारी तब दी है, जब 1 दिन बाद भी देहरादून में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा करने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY