अब उपनल कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी, और कर्मियों के महंगाई भत्ते पर 24 सितंबर को आएगा प्रस्ताव

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक 24 सितंबर को होनी है, शुक्रवार को होने वाली बैठक में उपनल कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी को लेकर मंत्रिमंडलीय उप समिति की रिपोर्ट रखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट को पिछली बैठक में रखा जा रहा था लेकिन किसी कारण से इसमें देरी हुई, जिस पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी लिहाजा इस नाराजगी को देखते हुए अब 24 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया जा सकता है। आपको बता दें कि मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने उपनल कर्मियों के अलग-अलग कैटेगरी में वेतन बढ़ोतरी की सिफारिश की है। और इसी के आधार पर कैबिनेट इस पर अंतिम मुहर 24 सितंबर को लगा सकती है। देखा जाए तो चुनाव से पहले उपनल कर लिया उसके लिए सरकार की तरफ से यह बड़ी सौगात दी जाने वाली है।

कैबिनेट की बैठक में विभागीय कर्मचारियों को 11% डीए यानी महंगाई भत्ता दिए जाने का प्रस्ताव भी आने जा रहा है, इस संदर्भ में शासन की तरफ से सचिवालय संघ को जानकारी भी दी गई है, जिसकी पुष्टि खुद संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने की है। इस मामले पर मुख्यमंत्री की तरफ से पहले ही विधानसभा में घोषणा की गई थी जिसके बाद इसके धरातल पर उतरने का इंतजार किया जा रहा था माना जा रहा है कि इसी महीने से महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के रूप में कर्मचारियों को मिलने लगेगा।

*हिलखंड*

*कोरोना संक्रमण को लेकर आज का ताज़ा हाल, आंकड़ों ने दी है राहत -*

 

कोरोना संक्रमण को लेकर आज का ताज़ा हाल, आंकड़ों ने दी है राहत

 

LEAVE A REPLY