पुलिसकर्मियों को लेकर कैबिनेट में हुआ ये फैसला, रैंकर्स परीक्षा खत्म, नियमावली में संशोधन

उत्तराखंड पुलिस विभाग को लेकर कैबिनेट में आज बड़ा निर्णय लिया गया है, उत्तराखंड कैबिनेट ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को लेकर होने वाली रैंकर्स परीक्षा को खत्म करने का निर्णय लिया है। पूर्व में सीधी भर्ती, रैंकर्स परीक्षा और प्रमोशन को लेकर संख्या तय की गई थी लेकिन अब उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने इस पर फैसला लेते हुए साफ कर दिया है कि अब विभिन्न पदों को पदोन्नति और सीधी भर्ती के जरिए भरा जाएगा। यानि अब विभाग में कांस्टेबलों, हेड कांस्टेबल के लिए 50:50 का फार्मूला लागू होगा जिसमें 50% सीधी भर्ती और 50% पदोन्नति के जरिए पद भरे जाएंगे। इस व्यवस्था के बाद अब विभाग में सभी पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का मौका मिल सकेगा।

कैबिनेट की बैठक में पुलिस सेवा नियमावली में भी संशोधन किया गया है, पुलिस विभाग में ऐसा ही की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया को आसान किया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY