अब आ गया ठिठुरने का समय, 04 से 08 तक यहां मौसम रहेगा खराब

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के चलते अब लोगों को कुछ और भी ज्यादा ठंड का सामना करना पड़ेगा। 4 जनवरी यानी कल से मौसम में बदलाव होने जा रहा है खासतौर पर चमोली उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। उधर मैदानी जिलों में हरिद्वार और उधम सिंह नगर में हल्का कोहरा भी लोगों को झेलना पड़ सकता है राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां पर भी हल्की बारिश और ठंड लोगों को झेलनी होगी तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।

मौसम विभाग के आकलन के अनुसार कल से पहाड़ी जिलों में मौसम खराब रहेगा और इसका असर मैदानी जिलों पर भी दिखाई देगा देहरादून में भी बादल छाए रहेंगे जिस कारण से लोगों को ठिठुरना पड़ सकता है। भविष्यवाणी के अनुसार 8 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा लिहाजा आने वाले 4 दिन मौसम के लिहाज से लोगों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY