अब इस नेता ने कहा मेरे बेटे को दे भाजपा टिकट, मैं सांसद पद त्यागने को तैयार

उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है उत्तर प्रदेश में रीता बहुगुणा जोशी ने भी अब भाजपा से अपने बेटे मयंक जोशी के लिए टिकट मांग लिया है। दरअसल उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में टिकट को लेकर भाजपा में कोहराम मचा हुआ है इसी कड़ी में रीता बहुगुणा जोशी ने भी अपने बेटे के लिए टिकट मांगते हुए पार्टी हाईकमान से लोकसभा सांसद पद छोड़ने तक की भी बात कह दी है।

रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि यदि पार्टी एक परिवार एक टिकट के फार्मूले पर चलना चाहती है तो वह लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा देने को तैयार है लेकिन पार्टी उनके बेटे मयंक जोशी को टिकट देने पर विचार करे। रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि साल 2009 से ही मयंक भाजपा से जुड़ा हुआ है और पार्टी के लिए काम कर रहा है रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ कैंट सीट से मयंक जोशी का टिकट मांगा है।

LEAVE A REPLY