उत्तराखंड विधानसभा में आज निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह और राम सिंह कैड़ा का आना उन्हें महंगा पड़ गया दरअसल कांग्रेस के विधायकों ने सदन में इन दोनों ही विधायकों की मौजूदगी पर खूब हंगामा किया और इसे दल बदल कानून का उल्लंघन बताया। आपको बता दें कि प्रीतम सिंह पंवार और राम सिंह कैड़ा निर्दलीय रूप से चुनकर आए थे लेकिन हाल ही में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था इसके बाद विधानसभा में इन दोनों ही विधायकों की विधायकी समाप्त करने के लिए शिकायत भी की गई लेकिन अब तक विधानसभा स्तर पर इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसे में कांग्रेस के विधायकों ने इसे दल बदल कानून के खिलाफ बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष से फौरन इन विधायकों की विधायकी समाप्त किए जाने पर कार्रवाई करने की मांग की।