उत्तराखंड में ब्लैक फंगस को लेकर राहत भरी खबर है दरअसल राज्य में इस महामारी के लिए जरूरी इंजेक्शन की आपूर्ति का संकट अब धीरे-धीरे खत्म होने की तरफ बढ़ रहा है। इसी दिशा में राज्य को उधम सिंह नगर में स्थित औषधि निर्माता फर्म मै वीएचबी मेडी साइंसेज लिमिटेड से राज्य को 15000 इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं। जबकि निजी चिकित्सालयों की तरफ से 1190 इंजेक्शन की खरीद के लिए ऑर्डर दिए जा चुके हैं। इस तरह प्रदेश में इंजेक्शन की कमी को दूर करने की तरफ राज्य सरकार बढ़ रही है। खास बात यह है कि अब तक तीमारदार अपने मरीजों के लिए इंजेक्शन की कमी को दूर करने के लिए CMO कार्यालय के चक्कर काट रहे थे लेकिन अब आपूर्ति होने के बाद मरीजों और तीमारदारों को दिक्कतें नहीं होंगी दिए गए आर्डर के लिहाज से इंजेक्शन प्राप्त हुए तो सरकार के पास ब्लैक फंगस कि इस दवाई का पर्याप्त स्टॉक हो जाएगा।
*हिलखंड*
*अब 18 प्लस उम्र वालों के लिए वैक्सीन खत्म, राज्य में युवाओं को नही लग पाएगी वैक्सीन की डोज -*
अब 18 प्लस उम्र वालों के लिए वैक्सीन खत्म, राज्य में युवाओं को नही लग पाएगी वैक्सीन की डोज