उत्तराखंड में एक तरफ 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को 2 नवंबर से खोलने पर तैयारी चल रही है तो दूसरी तरफ अब कोचिंग सेंटर खोलने के लिए भी प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून में कोचिंग सेंटर खोलने की तारीख तय कर ली गई है और अब 2 नवंबर से ही कोचिंग सेंटर भी खोले जा सकेंगे। प्रशासन इसके लिए अब पूरी तरह तैयार है और अपनी तरफ से तैयारियों को अमली जामा पहनाया जा रहा है।