देहरादून Zoo का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अफसर, कमियों को दूर करने के दिए निर्देश

देहरादून चिड़ियाघर में मौजूदा व्यवस्थाओं को देखने के लिए CF शिवालिक राजीव धीमान और डायरेक्टर जू नीरज शर्मा ने आज यहां औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिड़ियाघर में मौजूदा जरूरतों की जानकारी लेने के साथ ही यहां के अधिकारियों को विभिन्न कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान zoo में मौजूद वन्यजीवों की स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को भी देखा गया। इस दौरान जू परिसर में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए सभी जरूरी काम पूरे करने के निर्देश दिए गए, और जिन भी कामों के लिए बजट की जरूरत है उसके लिए जल्द से जल्द अनुमति लेने के लिए कहा गया।

निरीक्षण के दौरान बच्चों के खेलने वाले झूलों की समय पर मरम्मत, पुराने साइन बोर्ड को बदलने और कुछ जगहों पर रेलिंग लगाने के लिए कहा गया। इसके अलावा वन्यजीवों की बेहतर देख रेख के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के भी आदेश दिए गए।

विभाग द्वारा देहरादून चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बनाने पर फोकस किया जा रहा है, अच्छी बात यह है कि देहरादून जू में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है और इससे जू को अच्छा राजस्व भी मिल रहा है। उधर अधिकारी भी इस तरह के निरीक्षण के जरिए चिड़ियाघर में व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं..कोशिश यही है कि एक तरफ यहां मौजूद वन्यजीवों को बेहतर सुविधायें मिल सकें साथ ही पर्यटकों को भी चिड़ियाघर पहुंचकर अच्छा महसूस हो।