कोरोना कर्फ्यू को 11 तारीख 6 बजे से लेकर 18 तारीख सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू बढ़ाया गया
*राशन की दुकान केवल 14 तारीख को खुलेगी , 14 तारीख को 7 बजे से 12 बजे तक ही दुकान खुलेगी*
सब्जियां , फल , मीट , दूध की दुकान खुलेंगी , 10 बजे तक ही खुलेंगी प्रतिदिन
कल 10 तारीख को दुकाने 1 बजे तक खुलेंगी,
बाहर से आने वाले लीगो को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा
साथ ही बाहर से आने वाले लोगो को rtpcr रिपोर्ट दिखानी होगी
प्रवासी लोगों के लिए नियम तय किया गया है कि वह सभी 7 दिनों तक अनिवार्य रूप से पंचायतों या ग्राम स्तर पर अलग से क्वारंटाइन किए जाएंगे करंट टाइम समय पूरा होने के बाद ही वे अपने घर जा सकेंगे।
कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता साथ ही जरूरी होने पर ही 1 जिले से दूसरे जिले में कोई भी व्यक्ति जा सकेगा
जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए लोग और अति आवश्यक काम की वजह बताने वाले लोगों को ही घरों से बाहर निकलने की इजाजत होगी
सभी सरकारी कार्यालय भी बंद रखे जाने के आदेश दिए गए हैं सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालय ही खुले रहेंगे यहां भी कर्मचारियों की हाजिरी 50% ही रहेगी।
*हिलखंड*
*कोरोना संक्रमण से आज 180 मरीजों की मौत, राज्य में 5890 नए मरीज आए -*
कोरोना संक्रमण से आज 180 मरीजों की मौत, राज्य में 5890 नए मरीज आए