उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज अच्छी खबर है प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में महज 3658 मामले आए हैं। इसे हम महज इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले एक हफ्ते में यही आंकड़ा 5000 से लेकर 9000 तक दिखाई दे रहा था। लेकिन अब कर्फ्यू लगने का असर दिखने लगा है और प्रदेश में 3658 नए मामले आज आए हैं राज्य में कुल 80 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट भी बेहद अच्छा हो रहा है और आज कुल 8006 लोग स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के मामले पूरे प्रदेश में कम हुए हैं, इसमें देहरादून जिले में भी अब बेहद कम मामले आए हैं जिले में 566 नए मामले आए हैं जो कि प्रदेश में सभी जिलों में सबसे ज्यादा है।
*हिलखंड*
*उपनल कर्मियों की चिंता शासन ने की दूर, हड़ताल के बावजूद वेतन को लेकर आदेश जारी -*
उपनल कर्मियों की चिंता शासन ने की दूर, हड़ताल के बावजूद वेतन को लेकर आदेश जारी